भारत में पत्रकारिता जिंदा रहे, इसमें आपकी एक छोटी डोनेशन मदद कर सकती है

मीडिया मंथन भारत का सबसे उभरता हुआ मीडिया प्लेटफार्म है। हम हमारे मंच से गरीब, पीड़ित, वंचित ,शोषित ,बेरोजगार तथा किसानों के मुद्दे पर निष्पक्ष पत्रकारिता करते हैं। मीडिया मंथन हमेशा ईमानदारी की पत्रकारिता में विश्वास रखते हैं , हमारा एकमात्र एजेंडा है कि देश के सामान्य मानवीय जो गांव में रहने वाले गरीब, नोजवानो तथा किसानों की जड़ों से जुड़े हुए मुद्दों को एक राष्ट्रीय मंच देना है। आज के समय में जो खबर मेनस्ट्रीम मीडिया में जगह नहीं बना पाती हैं उन खबर को प्रमुखता से दिखाने का काम करते है। हमारे काम पर किसी भी कॉर्पोरेट, समूह राजनीतिक ,पार्टी विचारधारा अथवा व्यक्ति का कोई दबाव नहीं है।

हम सत्य, निष्पक्ष पर बेबाक पत्रकारिता करते रहेंगे। और हमारा एक ही मानना है कि न तो हम सत्ता की आंधी में उड़ेंगे और ना ही हम विपक्ष का हत्यार बनेंगे।

लेकिन आप भी मानते हैं कि इस कोशिश और इस आजादी को जिंदा रख पाना आसान नहीं है। किसानों की आवाज को शहर तक पहुंचाने के लिए अगर आप आर्थिक मदद करेंगे तो हमें स्वतंत्रता से काम करने में सहूलियत होगी चाहे सिर्फ एक स्टोरी करने के लिए पेट्रोल का खर्चा हो या मासिक डोनेशन आप जैसे ठीक समझे हमारी मदद करें।

ताकि मीडिया मंथन आसानी से हो सके - और हमारा प्रत्येक गांव तक कनेक्शन बना रहे। आपकी आवाज पर हम पत्रकारिता के नए आयाम स्थापित कर सके।

You can pay by online payment gateway

You can pay online using any App

You can also pay to our bank Account directly

Account Name: Media Manthan News

Account No: 39931416286

Bank: SBI Bank, Rai Ka Bag, Jodhpur

IFSC Code: SBIN0007451